गोंदिया. रोप रिकपिंग एसोसिएशन ऑफ गोंदिया द्वारा आयोजित जिलास्तरीय रोप रिकपिंग स्पर्धा का उद्घाटन साकेत पब्लिक स्कूल गोंदिया में संपन्न हुआ. उद्घाटन शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने साकेत पब्लिक स्कूल के संस्थापक चेतन बजाज की अध्यक्षता में किया. इस अवसर पर प्राचार्य कृष्णकुमार सोनी, डा. आनंद मकवाना, शिवसेना उपजिला प्रमुख जितेंद्र बावनकर, शहर प्रमुख उपेंद्र लांजेवार, रोप रिकपिंग एसोसिएशन ऑफ गोंदिया अध्यक्ष चेतन मानकर, सचिव दीपक सिक्का, जितेंद्र पालांदुरकर, मिलिंद रहांगडाले, स्नेहदीप कोकाटे, अतुल बिसेन, अक्षय बनकर उपस्थित थे. इस दौरान अक्षय बनकर, अतुल बिसेन, उज्ज्वल बानासुरे, प्रतिक लाडेकर, अक्षय बनकर, शुभम पिसोडे, मंगेश कावरे, उज्ज्वल हुमे, आदित्य वैद्य, राजा नेवारे, संतोष बनकर ने मार्गदर्शन करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व आने वाले समय में खिलाड़ियों के भविष्य के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय दर्जे के खिलाड़ी तैयार करने के लिए एक छोटा सा प्रयास करने का काम किया गया. आभार सचिव दीपक सिक्का ने माना.
जिलास्तरीय रोप रिकपिंग स्पर्धा का उद्घाटन
RELATED ARTICLES