गोंदिया. गोंदिया में पहलीबार 15 अगस्त को पीज्जा खाने वालो को अनोखा ऑफर स्टेडियम स्थित जूस फैक्टरी दे रही है. ऐसा ऑफर है जिसे सुनते ही पीज्जा प्रेमियों के मुंह में पानी आ जाए. सिर्फ 199 रु. में कोई भी व्यक्ति पेट भर पीज्जा खा सकता है. इस ऑफर में सभी पीज्जा उपलब्ध रहेंगे. जैसे पनीर टिक्का पीज्जा, क्लासीक गोल्डन कार्म पीज्जा, क्लासीक केप्सीक्रम पीज्जा का समावेश है. इसके अलावा प्रतिदिन की तरह ताजे फलो के ज्यूस, मिल्कशेक, मॉकटेल, सैंडविच, फ्रेंच, फ्राईस स्प्राऊट, डायब्रिटीज फैक्टर जूस, वेजीटेबल जूस, ड्रायफूट जूस, सलाद, फ्रुटचाट, मैगी, सोडा आदि आधुनिक मशीनो से तैयार करके शुद्धता पूर्वक उपलब्ध रहेगा.
ज्यूस फैक्टरी में पीज्जा की लूट मचेगी
RELATED ARTICLES