दुकानें बंद रखकर विरोध
गोंदिया. राज्य सरकार ने 1 नवंबर से बीयर बार परमिट रूम पर पांच प्रश. टैक्स बढ़ा दिया है. खर्च निकालना मुश्किल हो गया है. बार एसोसिएशन ने सरकार पर लूट करने का आरोप लगाते हुए 16 नवंबर को जिले में शराब की दुकानें बंद रखकर सरकार के फैसले का विरोध किया.
महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन दिनों ढाबों में चहल पहल दिखाई दे रही है. ढाबों पर खुलेआम शराब पी जा रही है. इसलिए परमिट कक्ष में ग्राहकों की संख्या कम हो रही है. इसका खामियाजा परमिट धारकों को भुगतना पड़ रहा है. दूसरी ओर सरकार ने परमिट रूम पर वैट टैक्स में पांच प्रश. वृद्धि कर दी है. वह टैक्स अब 10 प्रश. हो गया है. यह निर्णय अनुचित है. दुकान चलाना मुश्किल हो गया है. बार एसोसिएशन गोंदिया जिला की ओर से 16 नवंबर को जिले में परमिटरूम, वाइन शॉप बंद रखकर सरकार की नीति का विरोध करते हुए बढ़े हुए टैक्स की राशि को 5 प्रश. तक कम करने की मांग की गई. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक पाठक, उपाध्यक्ष विजू कुथे, सचिव आकाश जायस्वाल, कोषाध्यक्ष सुधीर मसानी, अशोक पारधी, रोशन जायस्वाल, प्रेम जायस्वाल, क्रांति जायस्वाल, हरीश शिवहरे, पंकज जायस्वाल, आशीष जायस्वाल, संजय पारधी, राजू पारधी, राजेश हसीजा, संजू पारधी, मिलन राऊत, दिनेश हुकरे, गुड्डू जायस्वाल सहित अन्य उपस्थित थे.
टैक्स वृद्धि के खिलाफ बार एसोसिएशन की हड़ताल
RELATED ARTICLES