गोंदिया : मुंडीकोटा बस स्टैंड के समीप ट्रक की चपेट में आने एक बाइक सवार की मौत हो गई.
8 जून को सुबह 10 बजे के करीब सेलोटपार निवासी भीमराव बालकृष्ण शेंडे (47) मोटरसाइकिल क्र. एमएच 36-5189 से मुंडीकोटा से किराना सामग्री लेकर लौट रहा था. इस दौरान मुंडीकोटा बस स्टैंड के समीप तुमसर से तिरोड़ा जा रहे ट्रक क्र.एमएच 40 – बीजी 8001 की चपेट में आने से भीमराव शेंडे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तिरोड़ा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तिरोड़ा पुलिस ने ट्रक चालक खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES