गोंदिया. तिरोड़ा रेलवे स्टेशन पर 12 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम स्वर्णा आशिष जैन (26) बताया गया है. वह जबलपूर की रहने वाली है. मायका रिवा का बताया गया है. पती रेलवे में काचेवानी स्टेशन अंतर्ग खलाशी (हेल्पर) का काम करता है. वह नागपूर जा रही थी. रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त गितांजली एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जांच रेलवे पुलिस कर रही है.
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
RELATED ARTICLES