गोंदिया. गोंदिया-बल्लाराशा रेलवे लाइन पर सुकड़ी फाटे के पास 18 जुलाई की सुबह दो भालू मृत पाए गए. रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन परिक्षेत्राधिकारी एस.डी. खोब्रागड़े ने बताया कि दोनों भालूओं के शवों का पंचनामा कर स्थानीय वन क्षेत्र में अंतिम संस्कार किया गया.
अर्जुनी मोरगांव तहसील से गोंदिया-बल्लारशा रेलवे लाइन वन क्षेत्र से होकर गुजरती है. इसलिए क्षेत्र में जंगली जानवरों की बहुत अधिक आवाजाही रहती है. इसी बीच गुरुवार की सुबह रेलवे कर्मचारियों को सुकड़ी फाटे के पास दो मृत भालू मिले. वन विभाग की ओर से इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना स्थल का पंचनामा किया गया. माना जा रहा है कि दोनों भालुओं की मौत ट्रेन की टक्कर से हुई है. अर्जुनी मोरगांव वन क्षेत्र में प्रमुख विनाशक अधिकारी एस.जी. अवगान, वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.डी. खोबरागड़े की उपस्थिति में पशुधन विकास अधिकारी उज्वल बावनथड़े ने अंतिम संस्कार किया. घटना की जांच सहायक वन संरक्षक प्रमोदकुमार पंचभाई के मार्गदर्शन में एस.डी. अवगान कर रहे हैं.
ट्रेन की टक्कर से दो भालूओं की मौत, सुकड़ी की घाटना
RELATED ARTICLES