भंडारा : अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब गहराईकरण में 25 लाख रुपए तक काम किए जाएंगे। उसी तरह स्वामित्व योजना के तहत गांव का भूमापन न हुए गांवों का ड्रोन के जरिए भूमापन पूर्ण करने की कार्रवाई करने के निर्देश सांसद सुनील मेंढे ने जिला प्रशासन को दिए। जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन के सभागृह में आयोजित जिला विकास समन्वय व सनियंत्रण समिति(दिशा) समिति की बैठक में सांसद मेंढे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहाय कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं का जायजा लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाएं दी गई। इस बैठक में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रकल्प संचालक जिला ग्रामीण विकास प्रणाली के विवेक बोंद्रे, दिशा समिति के सदस्य पंचभाई व विविध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद मेंढे ने कहा कि नरेगा योजना के तहत जिले में बड़ी मात्रा में काम करें। प्रत्येक गांव में पांच से अधिक तबेलों का निर्माण कर इसका लाभ किसानों तक पहुचाएं। घरकुल लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ दें। घुमंतू विमुक्तों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए बस्तियों में जाकर समाज कल्याण द्वारा शिविर लेने के निर्देश दिए। साथ ही नुकसानग्रस्त किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा मदद दिलाने के लिए जिला कृषि अधिकारी को सूचना दी। इस समय सांसद मेंढे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इस योजना में मातृत्व वंदन योजना के कामों पर संतोष व्यक्त किया। इस बैठक में नगर पंचायत, पंचायत समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।