इर्री-नवरगांव मार्ग का मामला : नागरिकों ने जताया आक्रोश
गोंदिया. गोंदिया तहसील के इर्री-नवरगांव खुर्द रोड पिछले कई सालों से बहुत खराब थी. जिससे नागरिकों का पैदल चलना मुश्किल हो गया था. बार-बार मांग के चलते आखिरकार निर्माण विभाग ने सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया. जिसके लिए 2.5 करोड़ रू. का प्रावधान भी किया गया है. उक्त सड़क की मरम्मत भी बड़े जोर-शोर से शुरू की गई थी. लेकिन उक्त सड़क पर बने गड्ढों को भरने के दौरान उसमें मुरूम का प्रयोग किया जा रहा है. इसलिए नागरिकों में रोष निर्माण हो गया है.
नवरागांव खुर्द से इर्री सड़क पिछले कई वर्षों से काफी जर्जर थी. इसमें बड़े-बड़े गड्ढे निर्माण हो गए थे. इसलिए नागरिकों को जान हथेली पर रख कर चलना पड़ता था. सड़क की खराब हालत के कारण इस पर बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हुईं. उक्त सड़क का मामला मीडिया ने भी कई बार उठाया. आखिरकार विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से ढाई करोड़ रु. की निधि स्वीकृत कर सड़क को मंजूरी दे दी गई. साथ ही इस सड़क का ठेका शहर के एक बड़े ठेकेदार को दे दिया गया. सड़क मरम्मत का काम ठीक से हो रहा है या नहीं, इसकी भी अधिकारियों ने निगरानी नहीं की. अब गड्ढों को भरने के लिए केवल मुरूम और मिट्टी का उपयोग किए जाने से क्षेत्र के नागरिकों ने आक्रोश व्यक्त किया है. क्षेत्र के नागरिकों को संदेह हो रहा है कि ठेकेदार सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती ही नहीं कर रहा है.
ढाई करोड़ के सड़क पर डाला मुरूम
RELATED ARTICLES