Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedतमिलनाडु में यादव एकेडमी को तिसरे स्थान के साथ 70 हजार का...

तमिलनाडु में यादव एकेडमी को तिसरे स्थान के साथ 70 हजार का पुरस्कार

अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता
गोंदिया : तमिलनाडु के कन्याकुमारी के कुंदन कुनल में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय कबड‍्डी प्रतियोगिता में गोंदिया-नागपुर के यादव एकेडमी के खिलाडियों ने अपनी कबड्डी खेल यात्रा को लीग तथा क्वार्टर मैच में बड़े उत्साह के साथ शुरू किया तथा युवा उलटन तमिलनाडु को परास्त करते हुए यादव एकेडमी गोंदिया नागपुर ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए 70 हजार रु. की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी पर कब्जा किया.
यादव एकेडमी कबड्डी के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही है और गोंदिया निवासी राकेश यादव के कप्तानी में इस टीम ने अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में हरियाणा, मुंबई, तमिलनाडु, कर्नाटक, पांडिचेरी, यूपी सहित 23 टीमों ने हिस्सा लिया था और महिंद्र एंड महिंद्रा (महाराष्ट्र मुंबई) यह तमिलनाडु से क्वार्टर फाइनल हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जिसके बाद तमिलनाडु के युवा पलटन का मुकाबला यादव एकेडमी गोंदिया-नागपुर से हुआ. जिसमें यादव एकेडमी ने तमिलनाडु को परास्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस टूर्नामेंट में यादव एकेडमी की ओर से राकेश यादव (गोंदिया), निखिल वानखेड़े (नागपुर), निलेश लाजुलकर (वर्धा) ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments