गोंदिया : आमगांव तहसील के ग्राम बनगांव में एक सूने मकान में सेंध लगाने वाले तीन चोरों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार करते हुए चोरी के मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है.
बनगांव के शुभमनगर निवासी फिर्यादी महेंद्रकुमार बालचंद डेकाटे (43) के भाई राजकुमार डेकाटे की तबीयत खराब होने से वह उपचार के लिए भंडारा गया था तथा मकान के पीछे का दरवाजा गत 15-20 दिनों से बंद था. इस बीच अज्ञात चोरों ने मकान के भीतर प्रवेश करते हुए 15 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र, चांदी के 4 सिक्क व 4 हजार रु. नगद एसा कुल 38 हजार का माल चोरी किया था. चोरी की बात संज्ञान में आते ही फिर्यादी महेंद्रकुमार ने आमगांव थाने में मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर घटना के कुछ ही देर बाद बनगांव के बैल बाजार चौक से आरोपी कुंभारटोली निवासी आदित्य मेश्राम (19), काली मंदिर निवासी यश पाथोडे (22) व बनगांव निवासी देवेंद्र पाथोडे (27) को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच पुलिस उपनिरीक्षक खेडकर कर रहे हैं.
तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES