गोंदिया. दक्ष संतोष कोठेवार 14 वर्षीय सिविलाइन निवासी मासूम बालक थेलेसिमीया रोग से ग्रसित था यह रोग है जिसमें मरीज को हर महीने या 15 दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता है समय पर अगर रक्त उपल्पध नहीं हुआ तो मरीज की जान भी जा सकती है। घर परिवार के सदस्यों को उसमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसी कड़ी में आज रक्त मित्र विनोद चांदवानी (गुड्डू) को बालक के पिता संतोष कोठेवार इनके द्वारा ओ+ पॉजिटिव रक्त की जरूरत की सूचना दी ।
गुड्डू द्वारा अपनी नियमित रक्तदाता सूची समाजसेवी धरम खटवानी को रक्तदान के लिए कहा धरम द्वारा बिना समय गंवाए लोकमान्य बल्ड बैंक में रक्त देकर मानव धर्म निभाया इस नेक कार्य के लिए धरम खटवानी को बल्ड बैंक में विनोद चांदवानी (गुड्डू),सुमित वाधवानी,डॉ, सूर्यकिरण लिल्हारे , जी एस बारेवार,पलवी मानधाड़े,प्रिया मेंढे,साक्षी माथुरक व अन्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।परिजन द्वारा धरम खटवानी का आभार वक्त किया गया