गोदिया : पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन कार्य कर रही दामिनी दल को ग्रामीण थाने से मिली सूचना की एक गांव में 23 जून को नाबालिग लड़की का बाल विवाह करने जा रहे है. दामिनी दल उक्त गांव में पहुंचा और पुलिस पाटिल, सरपंच के साथ लड़के के घर पहुंचे. उस दौरान लड़का व उसकी मां घर पर थी. लड़का और लड़की की जांच करने पर पता चला कि संबंधित लड़का व लड़की रिश्तेदार है. लड़की ने 11वीं की परीक्षा दी है और उसकी वर्तमान आयु 16 वर्ष 8 माह है. लड़की नाबालिग है, एसलिए लड़की की मां और लड़के की मां की समझाइश कराने के बाद शादी रोक दी गई. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में दामिनी दल की महिला पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका पवार, सिपाही राजेंद्र अंबादे, रमेंद्र बावनकर, सिपाही पुनम मंजुटे, चालक नेहा पाचे, ग्रामीण थाने के हवलदार बालाजी कोकोडे ने की.
दामिनी दल ने रोका बाल विवाह
RELATED ARTICLES