Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedदिमागी हालत से कमजोर युवक का किया कायाकल्प

दिमागी हालत से कमजोर युवक का किया कायाकल्प

गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव में विगत कुछ दिनों से दिमागी हालत से कमजोर, शरीर पर थोड़े ही कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बाल जैसी अवस्था में भरी धुप में एक युवक घुम रहा था. जिसका कायाकल्प करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता राकेशसिंह मदनसिंह राजपुरोहित ने अपने कदम आगे बढ़ाए.

मध्यप्रदेश राज्य के रीवा निवासी चंद्रसिंह पवार का मानसिक संतुलन ठिक नहीं होने से किसी तरह वह अर्जुनी मोरगांव शहर में पहुंचा. विगत 15 दिनों से वह भीषण धूप में बिना भोजन व पानी के शहर में भटक रहा था. इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राकेशसिंह मदनसिंह राजपुरोहित व हितेशसिंह राजपुरोहित की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद कुमार कुदरुपाका, नाचिकेत जांभुलकर, मानव बुंदेले, फईम शेख, दिवाकर शहारे, समीर हेडाऊ, शेषराज जांभुलकर के सहयोग से उक्त युवक को पकड़कर लक्ष्मी बिकानेर स्वीटमार्ट में लाया गया. सर्वप्रथम उसको नहलाया गया. जिसके बाद उसकी कटिंग कर दाढ़ी बनाई गई और नए कपड़े पहनाए गए. उसका पूरी तरह से कायाकल्प किया गया. दिमागी हालत से कमजोर युवक का कायाकल्प होने से वह समाजसेवी लोगों से संवाद साधने लगा. उसने अपना नाम, गांव, राज्य भी बताया. इतना ही नहीं तो अर्जुनी मोरगांव के ग्रामीण अस्पताल में उसे ले जाकर स्वास्थ्य की जांच कराई गई. इसी प्रकार उक्त युवक की आर्थिक मदद कर उसे उसके गांव भेजा गया. दिमागी हालत से कमजोर युवक की मदद करने पर समाजसेवियों की प्रशंसा शहर में की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments