गोंदिया. आमगांव-देवरी मार्ग पर पोवारीटोला में ट्रक की टक्कर से दोपहिया चालक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम आमगांव निवासी अक्षद राजकुमार असाटी (19) और घायल युवक का नाम अथर्व संदीप शर्मा (19) है.
जानकारी के अनुसार मृतक अक्षद व उसका मित्र घायल अथर्व यह दोनों दोपहिया वाहन क्र. एमएच 35 – एएस 6475 पर सवार होकर देवरी मार्ग से आमगांव की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्र.एमएच 35 – के 6692 के चालक ने लापरवाहिपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए दोपहिया को टक्कर मार दी. इस घटना में अक्षद की मृत्यु हो गई और अथर्व घायल हो गया. आमगांव पुलिस ने ट्रक चालक के खिलफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
दुर्घटना में दोपहिया चालक की मौत
RELATED ARTICLES