गोंदिया : तिरोड़ा शहर के यूनियन बैंक टी पॉइंट पर टिप्पर की चपेट में आने से ग्राम बोदा निवासी अरुण रहांगडाले (35) की मौत हो गई.
20 जून की रात करीब 8.30 बजे अरुण रहांगडाले अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान टिप्पर क्र. एमएच 40 – सीएम 5426 ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत सरकारी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गोंदिया के डा. बजाज अस्पताल में भेजा गया. पेशंट की गंभीरता को देखते हुए वहा से नागपुर रवाना कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जांच तिरोडा पुलिस कर रही है.
दुर्घटना में युवक की मौत
RELATED ARTICLES