कोहमारा-डव्वा महामार्ग पर हुआ हादसा
गोंदिया. कोहमारा-डव्वा स्टेट हाईवे पर भीषण दुर्घटना होने से एक वर्ष के बालक सहित चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
मृतक के नाम कोहमारा निवासी रेनीत विक्की उईके (1) व कार चालक अर्जुनी मोरगांव निवासी विजय लेखराम ताम्रकर (40) है. वहीं घायलों में कोहमारा निवासी यशपाल सुशाल मडावी (25) व राजन मनोज गजभिये (22) का समावेश है. डुग्गीपार पुलिस ने घटना का मामला दर्ज किया है. इस संदर्भ में जानकारी दी गई की अर्जुनी मोरगांव निवासी विजय ताम्रकर यह गोंदिया के जिलाधीश कार्यालय में वाहनचालक पर कार्यरत था. विजय अपनी इंडिका कार क्र. सीजी 04 – एचडी 6424 से अर्जुनी मोरगांव से गोंदिया के लिए निकला. इसी दौरान गोंदिया से कोहमारा की ओर आ रही इंडिका कार क्र. एमएच 35 – पी 5002 के साथ आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही एमएच 35 – पी 5002 में सवार 1 वर्षीय बालक रेनीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं विजय ताम्रकर की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस घटना में कार में सवार यशपाल मडावी व राजन गजभिये भी गंभीर रूप से घयल हो गए.
दोन कार की टक्कर में दो की मौत
RELATED ARTICLES