गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी बिजली बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और उनके बिजली कनेक्शन काट रही है. 11 सितंबर को नगर परिषद द्वारा संचालित दो स्कूल इसकी चपेट में आ गए. महावितरण द्वारा दो स्कूलों का बिजली कनेक्शन काटे जाने से नगर परिषद में हडकंप मच गया.
महावितरण अब बिजली बिल भुगतान करने वालों पर चपत लगाकर बिजली कनेक्शन काटने का अभियान चला रही है. इसके तहत अब महावितरण की टीम मैदान पर आ गई है और सीधे बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. महावितरण के इस अभियान से नगर परिषद स्कूल भी नहीं बच सके. महावितरण द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 11 सितंबर को छोटा गोंदिया क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा संचालित गणेश नगर स्कूल और छोटा गोंदिया हिंदी व मराठी स्कूलों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जिससे इन स्कूलों में अंधेरा छा गया. घटना के बाद इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और संबंधित लोगों को घटना की जानकारी दी. इसमें से गणेश नगर स्कूल का बिल 7060 रु. और छोटा गोंदिया स्कूल का बिजली बिल 12640 रु. बकाया है. लेकिन इसके बाद भी महावितरण टीम ने बिजली कनेक्शन काट दिया.
नगर परिषद के 2 स्कूलों की ‘बत्ती गूल’
RELATED ARTICLES