सुबह 7 बजे से फिर तलाश में जुटेंगा प्रशासन
गोंदिया. स्थानीय रामनगर से बाघ नदी कोरनी दर्जनों कांवड़ियां 27 अगस्त को गऐ थे. एक कावडीया अपने कांवड़ में नदी का जल भर रहा था. इसी दौरान उस का संतुलन बिगड़ा गया और वह बाघ नदी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई. नदी में डुबे कांवडियां के शव की तलाश में प्रशासन जुट गया है. अभी तक उसका शव नहीं मिला है. 28 अगस्त की सुबह 7 बजे से फिर तलाश जारी की जाएगी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त की सुबह रामनगर निवासी व्यंकेटेश रिंकु स्वामी (19) अपने सहयोगी कांवड़ियों के साथ बाघ नदी पहुंचा था. इसी दौरान कांवड़ में जल भरने के दौरान वह नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना कि जानकारी मिलते ही रावनवाडी थाने से सहायक पुलिस निरक्षक अभिजीत भुजवल, एपीआई सरोदे, सिपाही बावनथडे बल सहित बाघ नदी पहुंचे और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से व्यंकेटेश का शव कि खोजबीन शुरू की. साथ ही आपदा विभाग के खोताखोर भी नंदी में शव कि तलाश में जुट गए. बाघ नदी उफान पर होने कि वजह से गोताखोर को शव तलाश करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अन्य कांवडियां घटीत घटना के चलते कांवड में जल लेकेर खामोशी से पदयात्रा करते नजर आऐ तथा डिजे और अन्य धार्मिक कार्यक्रम को रद्द किया गया. जिला आपदा विभाग और रावनवाडी पुलिस शव कि तलाश में कोरनी बाघ नदी परिसर में जुटी हुई है.
नदी में डुबने से कांवड़िया की मौत, देर रात तक नहीं मिला शव
RELATED ARTICLES