पांगोली नदी की घटना
गोंदिया. करियर जोन ट्यूशन क्लास में पढ़ने वाले चार छात्र पांगोली नदी में नहाने गए थे. इनमें से एक के डूबने की घटना मंगलवार, 26 सितंबर दोपहर करीब 12 बजे रेलवे ब्रिज के नीचे घटीत हुई. मृतक की पहचान अवंती चौक गोंदिया निवासी यशराज धीरेंद्रसिंह रघुवंशी (17) के रूप में हुई है.
पिछले छह-सात दिनों से जिले में जोरदार बारिश हो रही है. जिससे नदी-नालों में जलस्तर भी बढ़ गया है. नदियां और नाले उफान पर हैं. इसलिए जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं. 26 सितंबर दोपहर करीब 12 बजे शहर के कैरियर जोन में ट्यूशन पढ़ रहे चार छात्र पांगोली नदी के छोटा गोंदिया क्षेत्र में रेलवे पुल के नीचे नदी तल में नहाने गए थे. यशराज धीरेंद्रसिंह रघुवंशी अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ने से वही नदी में डूब गया. उसके मित्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिला आपदा व बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया. शाम तक टीम तलाश कर रही थी. लेकिन अभी तक यशराज का पता नहीं चल पाया. 27 सितंबर सुबह 7 बजे से फिर तलाश की जाएगी. इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया जा रहा है.
नदी में नहाने गया एक छात्र डूबा
RELATED ARTICLES