मजीप्रा का अजब-गजब कारनामा
गोंदिया : शासकीय विभागों की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते आए दिन अजब-गजब कारनामे सामने आते है. इसी तरह महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (मजीप्रा) की ओर से गोंदिया शहर के चंद्रशेखर वार्ड ओल्ड लक्ष्मीनगर गोंदिया निवासी राधाबाई नेवरती गायकवाड़ नामक महिला को 750 रु. का पानी का बिल भेजा है. जबकि उक्त महिला के घर में मजीप्रा का नल का कनेक्शन नहीं लगा है. इसके पूर्व भी उनके घर में नल कनेक्शन नहीं था. ऐसे में महिला का पानी का बिल प्राप्त होने से राधाबाई सख्ये में आ गई है. इस संबंध में 22 जून को संबंधित महिला की ओर से ओमप्रकाश मसराम ने मजीप्रा विभाग क्र.1 के उपविभागीय अभियंता को शिकायत पत्र सौंपा है. जिसमें उसे भेजे गए बोगस बिल की जांच किए जाने की मांग की है. इतना ही महिला को न्याय न मिलने पर न्यायालय में जाने की चेतावनी दी गई है. पता चला है कि शहर में ऐसे ही अनेक उदाहरण है, जहां लोगों के घरों में नल कनेक्शन न रहते हुए भी मजीप्रा की ओर से बिल भेज दिए गए है. इस संबंध में मजिप्रा विभाग क्र. 1 के उपविभागीय अभियंता एन.ए. तंगडपल्लीवार से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि गत वर्ष जरूरतमंद उपभोक्ताओं को 4 हजार नि:शुल्क नल कनेक्शन नगर परिषद द्वारा दिए गए थे. इसी दौरान तत्कालीन पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों के नामों की सूची फ्री नल कनेक्शन के लिए नगर परिषद में दी होगी और उसी सूची के आधार पर मजिप्रा द्वारा बिल जनरेट हुआ होगा. लेकिन शिकायत मिलते ही संबंधित व्यक्ति के घर जाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाकर उन्हें प्राप्त बिल को कैंसल कर दिया जाएगा. तकनिकी आधार पर ऐसा हुआ होगा. इस मामले की जांच कर शिकायतकर्ता को तुरंत न्याय दिया जाएगा.
नल कनेक्शन नहीं, भेज दिया बिल
RELATED ARTICLES