गोंदिया : कक्षा 5वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन 2022 में किया गया था। लेकिन इस परीक्षा में शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियांे को ग्रामीण क्षेत्र से परीक्षा में बिठाया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को इस परीक्षा में असफल होना पड़ा। इस प्रकार की गड़बड़ी कर शासन को गुमराह करने का काम किया गया है। इस तरह का आरोप अभिभावकों ने लगाते हुए इस मामले की जांच करने की मांग जिलाधिकारी से की गई है। इस तरह की शिकायत 28 जून को की गई है। इस संदर्भ में अभिभावकों द्वारा शिकायत के माध्यम से जानकारी दी कि 29 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा 5वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया । नियम यह है कि जो विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का पाठ पढ़ रहा है, वे विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से परीक्षा के लिए पात्र होता है। लेकिन जब 21 जून को जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया तो ऐसे अनेक विद्यार्थी पाए गए कि वे विद्यार्थी शहरी क्षेत्र में शिक्षा का पाठ पढ़ रहे हैं। जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को इस परीक्षा में असफल होना पड़ा है। कितने विद्यार्थी इस परीक्षा में बिठाए गए थे और वे किस स्कूल में पढ़ रहे थे। इसकी जांच कर संबंधित शिक्षकों को स्कूल का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की मांग इस शिकायत के माध्यम से अभिभावकों द्वारा की गई है। इस तरह की जांच की गई तो पर्दाफाश होगा।
नवोदय विद्यालय की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप
RELATED ARTICLES