लोहिया वार्ड में चोरी : स्थानीय अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार
गोंदिया. रामनगर थाने के तहत रिंग रोड लोहिया वार्ड के योगेश चंद्रकांत ढोमने (41) के घर से डेढ़ लाख के आभूषण चोरी करने वाले आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा की पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 21 नवंबर को की गई है. आरोपियों के नाम बाबाताज कॉलोनी, कलमना निवासी मज्जिद करीम खान (26), इंदिरा माता नगर दुर्गावती चौक, नागपुर निवासी राजा उर्फ शावेज शकिल खान (47) बताया गया है.
रिंग रोड लोहिया वार्ड के योगेश चंद्रकांत ढोमने अपने ससुराल गए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी से 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र कीमत 60,000 रु., 4 ग्राम सोने की बालियां किमत12,000 रु., 2 ग्राम सोने के कान के टॉप कीमत 6,000 रु., 5 सोने की अंगूठी वजन 10.50 ग्राम कीमत 31 हजार 500 रु., सोने की डोरली 1 ग्राम वजन कीमत 3 हजार, सोने का कड़ा वजन 50 ग्राम कीमत 1500 रु., चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, दो जोड़ी चांदी की छड़ें, एक चांदी का कंगन, चांदी की पायल 1 जोड़ी, 2 चांदी के सिक्के, 1 चांदी की करधनी, 1 चांदी की करड़ा, 2 चांदी की पायल कुल कीमत 15 हजार रु., 3 हजार रु. नकद, योगेश के मां के अलमारी से 15 हजार रु. नकद और रसोई में रखी लोहे की अलमारी से 10 हजार रु. नकद ऐसे कुल 1 लाख 57 हजार रु. का सामान चोरी किया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, सहायक फौजदार कृपाण, हवलदार ठाकरे, सिपाही रहांगडाले, बंजार ने की है.
चोरी के आभूषण बेचे
आरोपी मज्जिद करीम खान (26) व राजा उर्फ शावेज शकील खान (47) की पूछताछ के बाद दोनों ने इंदिरा माता नगर दुर्गावती चौक नागपुर निवासी शफीक उर्फ बबलू सैयद अंसारी (35) को आभूषण बेच दिए. लेकिन शफीक उर्फ बबलू सैयद अंसारी फरार है.