गोंदिया : आज के युग में पढ़ाई के माध्यम से अपना भविष्य बनाने की इच्छा हर बच्चे की होती है. लेकिन सफलता नहीं मिलने से निराश होकर बच्चे अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं. ऐसी ही एक घटना शहर स्थित नितिन नगर निवासी सलोनी रवि गौतम ने नेट की परीक्षा में कम मार्क मिलने से निराश होकर 13 जून की रात 11 बजे के करीब पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. सलोनी डाक्टर बनना चाहती थी. जिसके लिए नीट परीक्षा में पास होना काफी महत्वपूर्ण होता है. लेकिन पढ़ाई के दौरान निराशा हाथ लगने से उसका यह सपना अधूरा ही रह गया. शिक्षक, शिक्षिकाओं ने वह समाजसेवी संगठनों द्वारा विद्यार्थी, विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा में फेल होने पर इस प्रकार का कदम नहीं उठाने की अपील की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं.
नीट परीक्षा में कम मार्क आने से युवती ने लगाई फांसी
RELATED ARTICLES