गोंदिया. सालेकसा तहसील के ब्राह्मणटोला निवासी फिर्यादी बद्रीप्रसाद परसुराम दसरिया (43) व उसके भाई के लड़कों को रेलवे पुलिस में नौकरी लगा देने के नाम पर आरोपीने 36 लाख 90 हजार रु. से लुटा.
सालेकसा तहसील के अरमगरव खुर्द निवासी भाऊलाल शिवणकर के घर पर आरोपीने मुंबई रेलवे पुलिस नौकरी पर हु, ऐसे बताते हुए फिर्यादी व फिर्यादी के भाई के लड़कों को तथा आरोपी की बहन व सगे-संबंधी को पुलिस विभाग में नौकरी लगा देता हु करके झुटे सपने दिखा कर नकली नियुक्ति पत्र वॉट्सएप के द्वारा फिर्यादी व जागेश्वर खेंदलाल दसरिया, चैनसिंग डोमनसिंग मच्छिरके, भाऊलाल श्रावण शिवणकर, चंद्रशेखर प्रदीप फुंडे को भेजा व उनके पास से 47 लाख 30 हजार रु. लिए. फिर्यादी को उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है ऐसे पता चलते ही आरोपीसे पैसे वापस मांगा. आरोपीने फिर्यादी व उसके भाई के 8 लाख 50 हजार व चंद्रशेखर फुंडे के 1 लाख 90 हजार रु. वापस किए. बाकी पैसे वापस नहीं देते हुए फिर्यादी को झुटे मामले में फसाने की धमकी दी. फिर्यादी की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक शिंदे कर रहे हैं.
नौकरी के नाम पर 36.90 लाख की धोखाधड़ी
RELATED ARTICLES