गोंदिया. न्यू फ्रेंड्स गणेश उत्सव मंडल द्व्रारा 33 वर्षों से भगवान गणेशजी की स्थापना कर भव्य शोभायात्रा का आयोजन व आकर्षक आतिशबाजी की जाती है। उसी के अंतर्गत इस वर्ष शनिवार 21 सितंबर को पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में शाम 6:30 बजे गुरुनानक गेट वह अन्य दो स्थानों पर शिवाकाशी की भव्य आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया गया है।
न्यू फ्रेंड्स गणेश उत्सव मंडल गौशाला वार्ड द्वारा संरक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में गत 33 वर्षों से भव्य गणेश प्रतिमा गोंदिया के महाराजा की स्थापना कर 10 दिनों तक विभिन्न धार्मिक ,सामाजिक व जनजागृति के कार्यक्रमों का आयोजन करने के पश्चात भव्य शोभायात्रा : शिवाकाशी की आकर्षक आतिशबाजी की जाती है।इस वर्ष न्यू फ्रेंड्स गणेश उत्सव मंडल द्वारा का शोभायात्रा व भव्य आतिशबाजी का आयोजन शनिवार 21 सितंबर को आयोजन किया गया है। जिसमें शाम 5:30 बजे गौशाला वार्ड से बप्पा की विदाई 6:30 बजे गुरुनानक गेट के सामने पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल जी की प्रमुख उपस्थिति में : शिवाकाशी की भव्य आतिशबाजी की जाएगी। विशेष उल्लेखनीय के इस वर्ष आतिशबाजी का आयोजन संपूर्ण शोभा यात्रा के दौरान तीन स्थानों पर किया गया है। जिसमे सर्व प्रथम गुरु नानक गेट उसके पश्चात गांधी प्रतिमा पर आतिशबाजी की जाएंगी व शोभायात्रा समापन 9:30 बजे नेहरू प्रतिमा पर आतिशबाजी होगी।
शोभायात्रा का मार्ग
गौशाला वार्ड से डॉक्टर गुप्ता चौक, मोदी पेट्रोल पंप, गुरुनानक गेट, अग्रसेन गेट ,गांधी प्रतिमा, नगर परिषद, चांदनी चौक, गोयल चौक, इसरका मार्केट, दुर्गा चौक. गोरेलाल चौक से होते हुए स्टेडियम नेहरू चौक के समीप पहुंचेंगी जहां भव्य आतिशबाजी के पश्चात बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन रजेगांव घाट में करने के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्वचालित झांकियां भव्य ढोल ताशे व डीजे धुमाल
शोभायात्रा के दौरान प्रतिवर्ष अनुसार आकर्षक भव्य स्वचालित छत्तीसगढ़ की झांकियां जिसमें कृष्ण भगवान के कल्कि अवतार ,प्रथम पूज्य श्री गणेशजी , मां की ममता के साथ भगवान श्री राम की स्वचालित झांकियां उड़ीसा के नगाड़े व डी.जे धुमाल वह बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहेंगे।शोभायात्रा व भव्य आतिशबाजी में अधिक से अधिक नागरिकों के शामिल होने का आवाहन न्यू फ्रेंड्स गणेश उत्सव मंडल के संयोजक राकेश ठाकुर ने किया है।