गोंदिया. अप लाइन से डाउन लाइन की ओर जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे के कुछ पहिये गोंदिया रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. जिससे गोंदिया रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद मालगाड़ी के डिब्बे के पहियों को पटरी पर चढ़ा दिया गया. हालांकि इस घटना से हावड़ा-मुंबई रुट की यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई. लेकिन गोंदिया से जबलपुर की दिशा की ओर जानेवाली ट्रेन कुछ घंटे देरी से चली. यह घटना 6 अक्टूबर को शाम 4.45 बजे के आसपास की बताई गई है.
उल्लेखनीय है कि हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर दिन में सैकड़ों ट्रेनें चलती है. जिसमें बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों व मालगाड़ी का समावेश है. 6 अक्टूबर को अप लाइन से डाउन लाइन की ओर जा रही मालगाड़ी के पहिये अचानक गोंदिया स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इसकी जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पहियो को कुछ देर बाद पटरियों पर चढ़ा दिया गया. मालगाड़ी के पहिये किस वजह से पटरी के नीचे उतरे? इसकी जांच में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है.