गोंदिया : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के ओर से नये पदाधिकारियों की नियुक्ति तथा पदस्थ पदाधिकारियों का पदग्रहन समारोह कार्यक्रम महाराष्ट्र के प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव लालजी मिश्रा इन की अध्यक्षता में आज शहीद भोला कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रमुखता से प्रदेश सचिव अमर वराडे, पूर्व प्रदेश सचिव विनोद जैन, शहर अध्यक्ष जहीर अहमद, तालुका अध्यक्ष सूर्यप्रकाश भगत, जितेश राने ( किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ) पूर्व सभापति रमेश अबुले, संचालक अरुण गजभिए, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरीश तुलसकर सरकार के जिला अध्यक्ष आलोक मोहंती, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष परवेज बेग, रामेश्वर हरिनखेडे, रंजीत गणवीर, ओबीसी विभाग के तालुका अध्यक्ष सुशील खरकाटे, लोकनायक राहंगडाले इत्यादि प्रमुख नेता उपस्थित थे।
राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी मिश्रा जी द्वारा जिला संगठन के पद पर जितेंद्र खांडेकर, जिला संगटिका के पद पर रूपाली ऊके, गोंदिया तालुका प्रभारी के पद पर नामदेव वैद्य, गोंदिया तालुका उपाध्यक्ष पद पर थानसिंह पटले तथा ग्राम प्रमुख पदों पर राजेंद्र चिंदालोरे ( खमारी) प्रमोद राहंगडाले (रापेवाड़ा) सोमेश्वर ठकरेले (इर्री) बिरज शभाऊ गायधने (आसोली), विजय कटरे (नवरगाव खुर्द) प्रकाश ब्राम्हणकर (नवरगाव कला) सुनील भांडारकर (मोरवाही) तथा युद्ध ब्रिगेड आसोली जिला परिषद प्रमुख के पद पर राजेंद्र रिनाईत इत्यादि पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा किया गया था। सेवादल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंजि राजीव ठकरेले के नेतृत्व में संगठन में गांव-गांव तक नियुक्तियों का सिलसिला चल रहा है। आज के कार्यक्रम के आयोजन में गोपाल कापसे जिला संगठक, राधेलाल राहांगडाले, तालुका अध्यक्ष आमगांव, हेमराज जी बिसेन तालुका अध्यक्ष तिरोड़ा, मुन्नालाल राहांगडाले, तालुका उपाध्यक्ष गोंदिया, रामलाल राहांगडाले, प्रभारी तिरोड़ा तालुका, जीवनलाल शरणागत, अजय रहांगडाले, हंसराज गयगये, रवि रिनाईत, इत्यादि पदाधिकारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष इंजि राजीव ठकरेले ने किया तथा आभार नामदेव वैद्य ने किया।
पद ग्रहण समारोह राष्ट्रीय महासचिव लालजी मिश्रा इन की अध्यक्षता में संपन्न
RELATED ARTICLES