गांव में सनसनी फैल गई
गोंदिया. ग्राम पंचायत को दिए गए ज्ञापन पर समय पर विचार नहीं किया जाता. ग्राम सेवकों पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी देने में आनाकानी करने का आरोप लगाते हुए गोंदिया तहसील के अर्जुनी के एक युवक ने 11 अक्टूबर सुबह गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस युवक ने अपनी मांगें मंजूर न होने तक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरने की भूमिका निभाई है. जिससे गांव में सनसनी फैल गई है. वह करीब 6 घंटे तक टंकी पर चढ़ा रहा. उसके उसे नीचे उतारा गया.
बुधवार सुबह करीब 10 बजे गोंदिया तहसील के ग्राम अर्जुनी में ग्राम पंचायत कार्यालय के पास नरेंद्र भीमराव गजभिये नामक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. दिए गए ज्ञापन पर सरकार और अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस युवक की भूमिका यह हो गई है कि वह बार-बार ज्ञापन देकर थक चुका है और जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक टंकी से नीचे नहीं उतरेगा. अर्जुनी में ग्राम सेवक सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देते हैं. साथ ही युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि जिला परिषद विद्यालय में शाला व्यवस्थापन समिति का चयन नियमानुसार नहीं किया गया. इस बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
पानी टंकी से 6 घंटे बाद उतरा युवक
RELATED ARTICLES