नए रेलवे उड़ानपुल की टेंडर प्रक्रिया जल्द
गोंदिया. गोंदिया शहर को उत्तर से दक्षिण जोडनेवाले महत्वपूर्ण पुराने रेलवे उड्डाणपूल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाये, इस विषय पर राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री रवींद्र चव्हाण व मुख्य अभियंता नंदनवार से गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने भेट कर नए उड्डाणपुल निर्माण हेतू चर्चा की व उड्डाणपूल के बिना शहर के नागरिकों को हो रही असुविधा के बारे में अवगत कराया.
अभी गोंदिया शहर से उत्तर से दक्षिण आवागमन हेतू मुख्य उड्डाणपूल व अंडरग्राऊंड मार्ग ही पर्याय है. बारीश में अंडरपास मार्ग बंद रहेगा जिसके चलते मुख्य उड्डाणपूल व हड्डीटोली, रामनगर क्रोसिंग पर भारी भीड बढने की संभावना है. इन सभी विषयो को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल ने विस्तुर्त चर्चा की. विधायक विनोद अग्रवाल को यह आश्वासन दिया गया है कि आगामी 10 दिनो में नये पुलीया के लिए टेंडर जारी कर दिये जायेंगे व उसे पूर्ण कर निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू कर दिया जायेगा. नया उड्डाणपूल पुराने उड्डाणपूल कि तर्ज पर बनेगा व उसकी चौडाई अब 40 फिट रहेगी जिससे आवागमन सुचारू रूप से होगा.
पुराने पैटर्न पर 40 फुट चौड़ा होगा ब्रिज : विधायक विनोद अग्रवाल
RELATED ARTICLES