गोंदिया : 20 तारीख को प्रभु को जगन्नाथ मंदिर से सिंधी कालोनी माता मंदिर में विराजमान किया गया हजारों भक्तो ने प्रभु की पूरे आठ दिन पूजा अर्चना की प्रसाद ,, महा प्रसाद भी वितरण किया गया 28/6 को प्रभु की बिदाई की गई उड़ीसा से ढोल नगाड़े बुलाए गए जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया जगन्नाथ मंदिर डबलिंग की संपूर्ण समिति उपस्थित थी यादव चौक उत्कल समाज ईस भव्य शोभायात्रा में सामिल था उनके साथ प्रभु के भक्त भी सामिल थे जगह जगह पर भक्तो ने प्रभु की पूजा की संपूर्ण उत्कल समाज यादव चौक, जगन्नाथ मंदिर डबलिंग, पंकज यादव ,लोकेश कल्लू यादव द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
प्रभु को जगन्नाथ मंदिर से सिंधी कालोनी माता मंदिर में विराजमान किया
RELATED ARTICLES