गोंदिया : सालेकसा थाने के तहत स्थानीय निवासी फिर्यादी राघिनी अनिल गुप्ता (37) अपने घर को ताला लगाकर चिचटोला गई थी. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोडकर अलमारी से 1 लाख 48 हजार रु. कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व नगद 16 हजार रु. ऐसा कुल 1 लाख 68 हजार 390 रु. का चोरी किया. फिर्यादी की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक गणेश शिंदे कर रहे हैं.
बंद घर से उडाएं 1.68 लाख के आभूषण व नगद
RELATED ARTICLES