सालेकसा डी.बी. पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. सालेकसा डी.बी. पुलिस ने मोटरसाइकिल व मोटर पंप चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिफ्तार किया है. आरोपियों के नाम राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ तहसील के आलीवारा (मुसरा) निवासी मनिषकुमार वर्मा (26), जीवनलाल सबर (49) व सड़क अर्जुनी तहसील के डुंडा पांढरी निवासी लक्ष्मणसिंह चंदेल (35) है.
सालेकसा पुलिस दल साखरीटोला परिसर में गश्त कर पर थी. इसी दौरान आरोपी मनिषकुमार वर्मा बिना नंबर की मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से जा रहा था. उसने महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा हेलमेट पहन रखा था. उसे रोक कर मोटरसाइकिल पर लटके एक सफेद बैग का निरीक्षण किया गया और उसमें महाराष्ट्र पुलिस की टोपी, मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एन 2507 लिखी हुई नेम प्लेट मिली. इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. आरोपी ने चोरी करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा हुआ हेलमेट, महाराष्ट्र पुलिस की टोपी, हेलमेट पहनकर अपना भेष बदला था. उसके पास से 15 हजार रु. किमत की चोरी की मोटरसाइकिल मिली. जिससे उसे हिरासत में लिया गया. उसे विश्वास में लेकर पुन: पूछताछ की गई तो उसने मोटरसाइकिल पतंगा चौक गोंदिया से चुराई करके बताया. आरोपी के खिलाफ ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है.
उसी प्रकार शिंदीटोला निवासी फिर्यादी संजय बुधराम हुकरे की शिकायत पर मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी सड़क अर्जुनी तहसील के डुंडा पांढरी निवासी लक्ष्मणसिंह चंदेल व राजनांदगांव (छ.ग.) निवासी जीवनलाल सबर को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर 3 हजार 550 रु. की मोटर पंप जब्त की गई.
बाइक, मोटर पंप चोरने वाले 3 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES