अफवाहों पर ध्यान ना दे, सतर्कता बरते
गोरेगांव वन विभाग ने किया आह्वान
गोंंदिया : गोरेगांव तहसील में इन दिनों बाघिन को लेकर एक दहशत का माहौल बनता जा रहा है. गोरेगांव वन क्षेत्र के गोंधेखारी, डव्वा, सोनेगांव शहारवानी, पांगडी क्षेत्र के नागरिकों में यह दहशत बनी हुई है. साथ ही बाघिन को लेकर सोशल मीडिया पर फेक वीडियो से ग्रामीणों में दहशत ओर बढ़ रही है. ऐसे में गोरेगांव वन विभाग द्वारा फेक वीडियो तथा अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए नागरिकों को सतर्कता बरतने की अपील की गई है. साथ ही क्षेत्र में बाघिन की हलचल नजर आने पर तत्काल वन विभाग को जानकारी देने की अपील क्षेत्रिय वन अधिकारी मनोज गाड़वे की है.
नवेगांव नागझिरा टाइगर रिजर्व में 20 मई को राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में दो बाघिनों को छोड़ा गया था. जिसमें से एक बाघिन गोरेगांव वन परीक्षेत्र में दाखिल हो गई है. यहां 27 मई को गोरेगांव/गोंदिया वन परीक्षेत्र के सोनेगांव, डव्वा ,चुटीया, रापेवाडा, पिंडकेपार वन क्षेत्र में बाघिन को देखा गया. जिसमें गोंदिया-गोरेगांव वन विभाग द्वारा बाघिन को प्रकल्प में लाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. अब-तक किसी प्रकार की जानहानी नहीं हुई है. परंतु बाघिन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की फेक वीडियो वायरल हो रही है. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर कभी बाधिन किसी निर्माण कार्य में खुली घूमती नजर आ रही है, तो कहीं जंगल में शिकार करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में गोरेगांव वन क्षेत्र से सटे सोनेगांव, गोंदेखारी, शहारवानी, धानुटोला जैसे गांवों में दहशत का वातावरण बन रहा है. ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. इस बीच वन विभाग ने इन सभी वायरल वीडियो को फेंक बताया है. जिसमें गोरेगांव वन विभाग नागझिरा अभ्यारण से सटे सभी गांव को सतर्कता बरतने की अपील की गई है. साथ ही ग्रामीणों को लकड़ियों के लिए वन परिसर में जाने की मनाई की गई है.
बाघिन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें
RELATED ARTICLES