Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबाढ़ के पानी के बीच से निकालना पड़ता है रास्ता

बाढ़ के पानी के बीच से निकालना पड़ता है रास्ता

कन्हालगांव मुख्य मार्ग पर पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग
गोंदिया. देवरी तहसील के कन्हालगांव की मुख्य सड़क पर नहर पर बने पुल की ऊंचाई कम होने के कारण हर साल थोड़ी सी बारिश होने पर पुल में पानी भर जाता है. इसके कारण यात्रियों सहित छात्र-छात्राओं को जान हथेली पर लेकर बाढ़ के पानी से होकर यात्रा करनी पड़ती है. कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण पुल पर फिर से पानी भर गया था. जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. मांग की जा रही है कि जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग पुल का निर्माण कर इसकी ऊंचाई बढ़ाएं. जब बाढ़ आती है तो छात्रों को स्कूल छोड़नी पड़ती है. जिससे उनकी पढ़ाई का भी नुकसान होता है.
देवरी तहसील में कन्हालगांव मुख्य सड़क देवरी शहर से जुड़ी हुई है. इस मुख्य सड़क से कन्हालगांव, बोवाटोला, जुगरुटोला, सिरजारटोला, मुरमाडीटोला, मंगेझरी जैसे कई छोटे-छोटे गांव जुड़े हुए हैं. इस सड़क से कई नागरिक व छात्र-छात्राएं आ-जा रहे हैं. इस मुख्य सड़क पर छोटे-छोटे नाले बहते हैं और इन नालों पर पुल बनाए गए हैं. कन्हालगांव मुख्य सड़क पर गर्मी के साथ-साथ सर्दी में कोई परेशानी नहीं होती है. लेकिन बरसात के दिनों में इस सड़क पर सफर करना बेहद खतरनाक होता है. बाढ़ के पानी के बीच से छात्रों को रास्ता ढूंढना पड़ता है. यदि ऐसे बाढ़ के पानी से रास्ता बनाते समय कोई खतरा हो तो क्या संबंधित विभाग के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इसकी जिम्मेदारी लेंगे? ऐसा सवाल नागरिकों के बीच खड़ा हो गया है. इसलिए संबंधित विभाग द्वारा कन्हालगांव के पास पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही है.

ज्ञापन देने के बावजूद अनदेखी
कन्हालगांव नाले पर बने पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग कई बार प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों से की गई. लेकिन मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. वे केवल चुनाव के बड़े-बड़े वादे करते हैं. महादेवराव शिवणकर के समय से ही कई विधायकों और सांसदों को इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया था. लेकिन अब तक इस पुल की ऊंचाई नहीं बढ़ाई जा सकी है. साथ ही कोई मरम्मत भी नहीं कराई गई.
राजेंद्र बिसेन, सरपंच, कन्हालगांव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments