गोंदिया के चिकित्सक ने दिया प्रशिक्षण
गोंदिया. विगत दिनो विदर्भ के प्रख्यात बालदंत चिकित्सक डॉ. अक्षत अग्रवाल ने गुजरात अहमदाबाद जाकर गोंदिया का नाम रोशन किया. वहां पर उन्होने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिबीर मे भारत के कोने-कोने से आये पोस्ट ग्रेजुएट बाल दंत रोग चिकित्सको को बच्चो के दांतो में जिरकोनिया कैंप कैसे सफलतापूर्वक लगाई जाऐ इसका आडिओ विडिओ और मॉडुल पर डेमो दिखाकर प्रशिक्षण दिया. डॉ. अक्षत को गव्हरमेंट डेंटल कॉलेज गुजरात राज्य, कर्णावती डेंटल कॉलेज अहमदाबाद एवं इंडियन सोसायटी ऑफ पिडियों डॉटिक्स ने प्रशिक्षण देने हेतु आमंत्रित किया था. इस शिबीर में चेन्नई, हैद्राबाद, भोपाल, मुम्बई, नागपूर आदि शहरों के चिकित्सको ने डॉ. अक्षत के अनुभव का लाभ उठाया.
कर्णावती डेंटल कॉलेज अहमदाबाद के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण शिवीर का उद्घाटन इंडियन सोसायटी पिडोडान्टीक्स प्रेक्टिशनर की चेअरपर्शन डॉ. राधीका मुप्पा हैद्राबाद ने किया. कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. रोहन भट अहमदाबाद ने किया प्रस्तावना डॉ. बालिगा ने रखी एवं मोमेंटो डॉ. निखील श्रीवास्तव चंडीगड ने दिया. डॉ. प्रमिला कुलकर्णी भोपाल अमली चेअरपर्शन एवं डॉ. शांतनु चौधरी गव्हरमेंट डेंटल कॉलेज अहमदाबाद प्रमुख रूप से उपस्थीत थे.
बाल दंत चिकित्सको की सेमिनार सम्पन्न
RELATED ARTICLES