गोंदिया : सरस्वती विद्यालय अर्जुनी मोरगांव के सामने मुख्य मार्ग पर बिजली के तार में एक मालवाहक ट्रक फंस गया. इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकि बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ है. यह हादसा घटिया सड़क निर्माण कार्य के चलते हुआ है, ऐसा आरोप नागरिकों ने लगाया है.
20 मई को एक मालवाहक ट्रक क्र. एमएच 40 – बीएल 5610 रेलवे फाटक से मुख्य बाजार की ओर जा रहा था. सरस्वती विद्यालय के सामने कई दिनों से सड़क की मरम्मत का काम बंद है. ठेकेदार द्वारा साइड की सड़क खोद दी गई है. काम बंद होने के कारण नगर पंचायत ने खुदाई के दोनों ओर बेरिकेड्स लगा दिए हैं. सड़क पर कुछ देर जाम रहने के कारण उक्त ट्रक चालक ने ट्रक को एक तरफ रोक दिया. 10-15 मिनट के बाद जैसे ही ट्रैफिक शुरू हुआ ट्रक को बैरिकेड्स के दाहिनी ओर मोड़ दिया गया. अचानक ट्रक के केबिन का एक हिस्सा बिजली के करंट की चपेट में आ गया. इससे पहले ट्रक चालक कुछ समझ पाता ट्रक कुछ दूर आगे बढ़ गया और बिजली का खंभा नीचे झुक गया. इस दौरान परिसर के व्यापारियों ने जोर से आवाज लगाई तो चालक ने ट्रक रोक दिया. अगर गलती से खंभा नीचे गिर जाता तो बगल के फुटपाथ विक्रेताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ता. हादसे में विद्युत खंड क्षतिग्रस्त हो गया.






