गोंदिया (का). अर्जुनी मोरगांव तहसील के इटखेडा निवासी किसान नानाजी उरकुडा लांजेवार के डोंगरगांव में खेत में रोपाई का काम कर रहे मजदूरों पर 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे बिजली गिरने से 6 लोग घायल हो गए. जिसमें इटखेड़ा निवासी तनुजा मोहन दरवडे (35), शितल प्रशांत सुखदेवे (34), शिला धनंजय लांडगे (35), प्रीति सुशील रंगारी, प्रीति नितेश गोंडाने, सुरजारानी सोमदास गोंडाने का समावेश है. सभी को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनपर इलाज चल रहा है.