गोंदिया : अगर आप भी रियल स्टेट या बिट कॉइन में निवेश कर अमीर बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो जरा ठहरिए और सोचिए भी. क्योंकि यह निवेश आपके लिए धोखाधड़ी भी साबित हो सकता है. रियल स्टेट एवं बिट कॉइन में निवेश के नाम पर 17 लोगों के साथ 1,02,40,000 रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
रामनगर थानांतर्गत अंगूर बगीचा रोड स्थित गजानन कॉलोनी निवासी सुभाष बंडू मेश्राम (34) एसएसटी ग्रुप प्रा.लि. कंपनी एवं सीम इंडिया प्रा.लि. इन दो कंपनियों में काम करता है. उसने लोगों को बताया कि वह रियल स्टेट एवं बिट कॉइन बिजनेस करता है. इस बिजनेस में निवेश के लिए पैसे दिए जाने पर अधिक दर से पैसे देने का लोगों को आश्वासन दिया. 3 मई 2022 की दोपहर 2.30 से 30 नवंबर 2022 की दोपहर 12 बजे तक उसने 17 लोगों से 1,02,40,000 रूपए लिए. उसके भुगतान के रूप में सभी को अधिक राशि का चेक दिया गया. लेकिन उसके द्वारा दिए गए चेक से भुगतान नहीं हुआ.जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. इस संदर्भ शेखर सुभाषसिंह बनाफर (40) की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने आरोपी सुभाष मेश्राम के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
बिट कॉइन में निवेश के नाम पर धोखाधडी
RELATED ARTICLES