रेलवे विभाग हुआ मालामाल
गोंदिया. कई लोग बिना टिकट के ही ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे यात्रियों की नियमित जांच की जाती है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के अगस्त और सितंबर में नागपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों का निरीक्षण किया गया था. जिसमें 74 हजार 325 यात्री बिना टिकट पाए गए. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई और 2 करोड़ 97 लाख रु. का जुर्माना वसुल किया गया.
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न दिशाओं में ट्रेनें चलती हैं. कई यात्री रसीद फाड़े बिना ही ट्रेन में अपनी सामग्री ले जाते हैं. वहीं कई यात्री बिना टिकट निकाले ही यात्रा करते हैं. ऐसे यात्रियों की विशेष जांच की जा रही है. इसमें किला बंदी, क्रॉस कंट्री, मजिस्ट्रेट जांच, उपभागीय जांच आदि को क्रियान्वित किया जा रहा है. इन अभियानों के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाता है. वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दिलीप सिंह के नेतृत्व में वाणिज्य पदाधिकारी अविनाश कुमार आनंद व अमित कुमार के मार्गदर्शन में अगस्त व सितंबर माह में विशेष जांच की गई. जिसमें अवैध सामग्री रखने और बिना टिकट यात्रा करने के 74 हजार 325 मामले पाए गए. उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. जिससे रेलवे को 2 करोड़ 97 लाख रु. का राजस्व मिला. पिछले वर्ष इसी अवधि में 56 हजार 263 मामलों से 2 करोड़ 64 लाख रू. का राजस्व प्राप्त हुआ था. पिछले साल की तुलना में इस साल राजस्व में 12.65 प्रश. की बढ़ोतरी हुई है. रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि यात्री बिना टिकट यात्रा न करें और सामान भी ठीक से बुक करा लें.
बिना टिकट यात्रियों से वसूले तीन करोड़
RELATED ARTICLES