गोंदिया : गोंदिया तहसील के ग्राम बिरसी-बटालियन से परसवाड़ा की ओर जानेवाले मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि वाहन चालक अब इस मार्ग से आवागमन करने में कतरा रहे हैं. लोगों को गड्ढों से सड़क ढूंढकर सफर करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर इतने गहरे गड्ढों का निर्माण हो गया है कि दोपहिया वाहन चालक तो इसमें फंस ही जाए. फिलहाल बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. पहली ही बारिश में सड़क के गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से यह सड़क अब पूरी तरह से जानलेवा साबित हो रही है. बारिश के पूर्व संबंधित विभाग से मार्ग दुरुस्ती की मांग नागरिकों ने की थी. लेकिन मांग की ओर विभाग की ओर से अनदेखी की गई. जिससे नागरिकों में रोष का माहौल है. उल्लेखनीय है कि तहसील के ग्राम बिरसी से परसवाड़ा की ओर जानेवाले मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों का निर्माण हो गया है. इस मार्ग से शालेय बालक सहित परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं. जिससे कभी भी इस मार्ग पर दुर्घटना घटित हो सकती है. बावजूद संबंधित विभाग ने इस मार्ग की दुरुस्ती की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बिरसी-बटालियन से परसवाड़ा सड़क जर्जर
RELATED ARTICLES