तिरोड़ा पुलिस की कार्रवाई : 11.40 लाख का माल जब्त
गोंदिया. तिरोड़ा तहसील के सुकडी से बोदलकसा मार्ग से बूचड़खाने ले जा रहे 14 गोवंशियों पशु तस्करों से मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई 5 सितंबर की सुबह तिरोड़ा पुलिस ने की. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई 11 लाख 40 हजार का माल जब्त किया गया.
तिरोड़ा थानेदार देवीदास कठाले टीम के साथ गश्त पर थे, तब उन्हें सूचना मिली कि मवेशियों को नागपुर के बूचड़खाने ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने जाल बिछाया और 5 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे सुकडी से बोदलकसा रोड पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्र. एमएच 39 – सी 6768 को रोका. जिसमें देखा गया कि 14 मवेशियों को बंद कर अवैध रूप से नागपुर ले जाया जा रहा था. इसी बीच वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मदन उपरीकर बताया और बताया कि वाहन मालिक स्विफ्ट कार क्र. एमएच 09 – एफबी 1930 से पीछे से आ रहा है. तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर पूछताछ की गई. मोहम्मद समीर अब्दुल हकीम कुरेशी, फय्यजान कादिर कुरेशी व सुनील किरपाल साहू ने अपराध कबुल किया. इस कार्रवाई में महिंद्र पिकअप वाहन, मवेशियां व कार ऐसा कुल 11 लाख 40 हजार का माल जब्त किया. मवेशियों को गौशालाओं में छोड़ा गया.
बूचड़खाने ले जा रहे 14 मवेशियों को बचाया
RELATED ARTICLES