गोंदिया. देवरी तहसील के पीतांबरटोला फाटा के पास 5 अक्टूबर को रात 8:45 बजे बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों का एक वाहन पुलिस ने पकड़ा.
राजनांदगांव, आजाद चौक खुर्शीपार निवासी मनोजकुमार उबारनदास सोनवानी (27) वाहन क्र. सी.जी. 07 – सीई 8776 में 26 पशुओं को ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उन्हें रोककर पकड़ लिया गया. इस कार्रवाई में पशुओं की कीमत 1 लाख 82 हजार व वाहन की कीमत 12 लाख रु. ऐसे कुल 13 लाख 82 हजार रु. का माल जब्त किया गया. सिपाही विशाल खांडेकर की शिकायत पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस नायक बोपचे कर रहे हैं.
बूचड़खाने ले जा रहे 26 मवेशियों को बचाया
RELATED ARTICLES