28 लाख का माल जब्त : स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. चिचगड़ से नागपुर की ओर ट्रक में लादकर बूचड़खाने ले जा रहे 46 मवेशियों को पुलिस ने बचाया. यह कार्रवाई 19 अगस्त की रात 11 बजे पवनीधाबे से चुटिया चौक पर की गई. पुलिस ने तीन लोगों को पकड़कर मामला दर्ज किया है. कार्रवाई के दौरान कुल 28 लाख रु. का माल जब्त किया गया है. ्र
स्थानीय अपराध शाखा की टीम पुलिस थाना नवेगांवबांध परिसर में गश्त पर थी. इस दौरान टीम को एक गुप्त जानकारी मिली कि मवेशियों से भरा एक ट्रक चिचगढ़ से नवेगांवबांध होते हुए नागपुर जा रहा है. पुलिस ने पवनीधाबे से चुटिया चौक पर नाकाबंदी किया. इसी बीच रात 11 बजे के करीब चुटिया की ओर से नागपुर जिले के बूचड़खाने जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 31 सीवी 7238 को रोककर पुलिस ने जांच की. ट्रक में मवेशी को अवैध तरीके से क्रूरता से बांधकर रखा गया था. इन सभी मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया और गौशाला भेजा. कार्रवाई दौरान 32 गाय व 14 बैल कीमत 8 लाख रु. व 20 लाख रु. का ट्रक समेत कुल 28 लाख रु. का माल जब्त किया है. आरोपी नागपुर के सुभास नगर पारडी निवासी मोहम्मद शोहेल मोहम्मद फारूख शेख (35), नागपुर के शिवनगर निवासी अब्दुल अशफाक अब्दुल अजीज कुरैशी (35) व फरार अरोपी फिरोज के खिलाफ नवेगावबांध पुलिस थाने के मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्ष दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, हवलदार तुलशीदास लुटे, प्रकाश गायधने, सिपाही कुंभलवार, संतोष केदार ने की है.
बूचड़खाने ले जा रहे 46 मवेशियों करवाया मुक्त
RELATED ARTICLES