टेंभुटोला जंगल में पकड़े मवेशियां
गोंदिया. सालेकसा पुलिस ने छापा मारकर टेंभुटोला (पिपेरिया) जंगल में दो जगहों पर बूछड़खाने ले जाने के लिए रखे गए जानवरों को छुड़ाया.
चिचटोला निवासी आरोपी दिनेश अशोक कुमरे (30) ने जानवरों को बूचड़खाने ले जाने के लिए टेंभुटोला जंगल में कंटीले तारों की बाड़ से बांध दिया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 1 लाख 15 हजार रु. कीमत के 23 पशुओं को जब्त कर लिया. इसी प्रकार टेंभुटोला से मुरकुटडोह दंडारी मार्ग के किनारे जंगल में टिमकीटोला लांजी निवासी आरोपी शाहबाज खान (50) द्वारा बांधे गए 1 लाख 30 हजार रु. कीमत के 26 पशुओं को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमारे और शाहबाज खान पर मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस नायक दिनेश जांभुलकर व राजेश तुरकर कर रहे हैं.
बूछड़खाने में ले जा रहे 49 मवेशियों को छुड़ाया
RELATED ARTICLES