गोंदिया. तिरोड़ा थाने के तहत आनेवाले ग्राम खैरबोड़ी में एक बेटे द्वारा ही अपने शराबी पिता की हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. मृतक का नाम खैरबोड़ी निवासी रमेश पारधी (50) व आरोपी बेटे का नाम आनंद पारधी (24) बताया गया है. यह घटना 28 सितंबर को देर रात 1.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रमेश व उसकी पत्नी चंद्रकला पारधी अपने दो बेटे आनंद तथा अंकुश के साथ खैरबोड़ी में रहते हैं. रमेश को शराब की लत थी. वह शराब के नशे में अपनी पत्नी चंद्रकला तथा बेटे आनंद के साथ विवाद करते रहता था. 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे रमेश ने चंद्रकला से विवाद किया तो चंद्रकला घर से बाहर चली गई. इस दौरान आनंद घर से बाहर गया हुआ था. रात 9.30 बजे के आसपास रमेश फिर से शराब पीकर आया तब छोटा बेटा अंकुश घर में था, रमेश ने अंकुश से पूछा कि उसकी मां कहा है और गालीगलौज कर घर से चले गया. इसके बाद रात को 11.30 बजे रमेश फिर शराब पीकर आया और अंकुश से विवाद करने लगा. कुछ देर बाद आनंद भी घर में आया. तब मृतक रमेश और आरोपी आनंद के बीच विवाद शुरु हुआ. मृतक ने अपने बेटे आनंद के साथ मारपीट भी की. जिस पर आनंद ने भी अपने पिता के सिर पर कड़े से वार किया. इस घटना में रमेश के सिर से अधिक रक्तस्राव होने लगा. जिससे रमेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक की पत्नी ने परिजनों और पड़ोस में घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को शव विच्छेदन के लिए तिरोड़ा उपजिला अस्पताल में भेजा. जांच पुलिस निरीक्षक संजय कवड़े द्वारा की जा रही है.