गोंदिया. पुलिस ने छापा मारकर युवक द्वारा बेड के नीचे छुपाया गया घातक हथियार जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा द्वारा 26 नवंबर की रात 2.15 बजे रेलवे क्वार्टर लोकशेड में की गई.
सोनू छिपेल (20) नाम के युवक ने अपने घर में बेड के नीचे तलवार, छुरी, चाकू जैसे खतरनाक हथियार छिपा रखे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात 2.17 बजे के बीच उसके घर पर छापा मारा और छिपा हुआ हथियार बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, स्थानीय अपराध शाखा निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक वनिता रायकर, महेश विघ्ने, सहायक फौजदार अर्जुन कावले, हवलदार महेश मेहर, चितरंजन कोडापे, तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बिसेन, सुजीत हलमारे, सोमेंद्रसिंह तुरकर, अजय रहांगडाले, मुरली पांडे, घनश्याम कुंभलवार ने की. शहर थाने में सोनू चिपेल के खिलाफ भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 4, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच हवलदार सुदेश टेंभरे कर रहे हैं.
बेड के नीचे छिपाया था तलवार, चाकू, छुरी
RELATED ARTICLES