गोंदिया. भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय महिला मोर्चा गोंदिया की जिलाध्यक्ष शुभा भारद्वाज, शहर महिला मोर्चा महामंत्री धर्मिष्ठा सेंगर व पदाधिकारियों द्वारा रक्त मित्रों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. आलोक अग्रवाल, आदेश शर्मा, हरीश गुप्ता, सौरभ रोकडे, विनोद चांदवानी, शुभम निपाने, धरम खटवानी, मोहन खंडेलवाल, डा. संजय माहुले, नितिन रायकवार, नीलिमा सोलंकी, भारती बैस, संगीता घरसेले, रति चव्हाण, अर्चना सूर्यवंशी, उषा बैस, सीमा चव्हाण, आरती बैस, अंकिता बडगुजर आदि ने राखी बांधकर यह वचन लिया कि समाज में जब भी नेक कार्य की जरुरत होगी तब सभी भाई हमेशा तत्पर रहेंगे. बीजीडब्ल्यू के रक्तपेढ़ी प्रभारी डा. संजय माहुले ने उपस्थित सभी बहनों को रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए रक्त पेढ़ी के जरूरत पड़ने पर महिलाओं द्वारा भी रक्तदान किया जाए, ऐसा आग्रह किया.
भाजपा उत्तर भारतीय महिला मोर्चा ने मनाया रक्षाबंधन पर्व
RELATED ARTICLES