गोंदिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले चार मार्च की गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार बड़ोले के मार्गदर्शन में दोपहर 2 बजे विधानसभा क्षेत्र शक्ति केन्द्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, परीक्षा पे चचौ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण, थैंक यू मोदीजी पोस्टकार्ड, पार्टी प्रवेश एवं कार्यकती मिलन कार्यक्रम का आयोजन एसएसजे कॉलेज परिसर किया गया है।
कार्यक्रम का उदघाटन जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर की अध्यक्षता में आजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुनील मेंढे, पूर्व पालक मंत्री परिनय फुकें, विद प्रदेश के केंद्रीय मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर, विधायक विजय राहंगडाले, प्रदेश उपाध्यक्ष हैमंत पटले, प्रदेश सचिव संजय पुराम, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, पूर्व विधा .गोपालदास अग्रवाल, पूर्व विधा रमेश कुथे भेरसिंह नागपुरे, खोमेश रहागडाले, अंडारा-गोंदिया ज़िला संपर्क प्रमुख वीरेंद्र अंजनकर, रचना गहाने, जिप पक्ष नेता लाइकाराम भैंढारकर, जिप सभापति संजय टेंभेरे, जिप सभापति सविता पुराम, जिप सआपति रुपेश कुथे, जिप के पूर्व अध्यक्ष विजय शिवनकर, राष्ट्रीय जनजातीय सदस्य लक्ष्मीकांत धनगाये, भाजपा उपाध्यक्ष विजयाताई कापगते वरिष्ठ नेता ज्ञानीराम बरसगड़े, अन्ना डोंगरवार और जिप पूर्व सदस्य उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम व एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है। इसी बीच 8 से 0 मार्च के बीच गोरेगांव तहसील के सड़क अर्जुनी, अर्जुनी मोरगांव व चोपा में महिल्रा व पुरुष वर्ग में कबड़डी प्रतियोगिता का आयीजन किया गया है. फाइनल मुकाबला अर्जुनी मोर में होगा। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 41 हजार 1 रुपये, दवितीय पुरस्कार 31 हजार 1 रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार 1 रुपये और चौथा पुरस्कार 11 हजार 1 रुपये दिया जाएगा। तथा कबड्डी टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियाँ को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जायेंगे। अजुनी मोर विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं कायर्मुकर्ताओं से मुख्य कार्यक्रम एवं कबड़डी प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
रवी ठकरानी
प्रधान संपादक
9359328219