गोंदिया. भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्कील कर दिया है. लोग त्राही-त्राही कर रहे है. दोपहर को ऐसा लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हो, सड़कें लोगों से रिक्त हो जाती हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहते है. पिछले 24 घंटों में तापमान 42 डिग्री के उपर दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार है. यानी अभी गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है. आने वाले दिनों में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने के आसार हैं.
भीषण गर्मी व तेज धूप के साथ-साथ लू भी चल रही है जो बहुत ही घातक साबित हो सकती है. लू खास तौर पर बच्चों व बुजुर्गो के लिए मुसीबत से कम नहीं है. बच्चों व बुजुर्गो पर ही इसका सबसे ज्यादा और जल्दी असर होता है. गर्मी में दोपहर के समय खासकर 12 से 4 बजे तक तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है. तेज गर्मी में धूप के सीधे संपर्क में आने से बच्चों में लू लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे मौसम में अगर सावधानी से काम लिया जाए, तो बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है. लू लगने के लक्षणों में उल्टी-दस्त, शरीर तेज गर्म होना, आंखों का रंग पीला पड़ना व पेशाब पीला आना प्रमुख हैं. इस दौरान भूख कम लगती है और शरीर में कमजोरी आ जाती है. वहीं जिला प्रशासन ने भी नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा है.
भीषण गर्मी से लोग परेशान
RELATED ARTICLES