गोंदिया : महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर धोबाटोला (उचेपुर) में 10 जुन को सुबह करीब 10.30 बजे महिंद्र मालवाहक वाहन पटल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ककोडी निवासी वाहन चालक संजय सोनबोईर (45) टिपानगड़ (छत्तीसगढ़) से ककोड़ी लौट रहा था. इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. जिससे वाहन में बैठका मजदूर मुरमाडी निवासी नंदलाल रामलाल मडावी (50) निचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक संजय सोनबोइर (45), मुरमाडी निवासी भगत मडावी (49), झनक पायफुल (50), निरज जांभुलकर (21) घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही धोबाटोला के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए ककोड़ी ले गए. घटना की सूचना मिलने पर चिचगढ़ थानेदार शरद पाटिल, पीएसआई धुर्वे, पुलिस नायक संदीप तागंडे, राऊत, खोब्रागडे, कमलेश शहारे मौके पर पहुंचे. जांच पीएसआई धुर्वे कर रहे हैं.
महिंद्रा पिकअप दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल
RELATED ARTICLES